मुंह की लार SALIVA का हमारे जीवन में महत्व

मुंह की लार सलाइवा सेलिवा लालारस SALIVA का हमारे जीवन में महत्व


● हमारे मुख में लार को बनाने वाली 1 लाख ग्रन्थियां हैं जो 24 घण्टे लार बनाने का कार्य करती हैं।


● दिन भर हम उस लार को निगलते रहते हैं।


● लेकिन रात को हम लार को निगल नही पाते और वह मुख में इधर-उधर जम जाती है।

उत्तानमंडूकासन : फायदे और योग विधि (👈👈इसे भी पढ़े)


● सुबह उठते ही वाशबेसिन में उस थूक देते हैं।


● लेकिन क्या आपको पता है कि ये लार/ लालारस/ स्लाइवा/ सेलिवा/. saliva हमारे लिए कितनी कीमती है।



जानिये इसके गुण


1- सुबह की बासी लार को निरन्तर आँखों में डालने से रोशनी बरकरार रहती है। जिसको चश्मा लगा है वह भी उत्तर जाता है।



2- आँखों के नीचे काले घेरों पर सुबह लार की मालिश कीजिए निशान नहीं रहेंगे।

कोरोना के तीसरे स्ट्रेन से बच्चों को बचाने अभी से करे तैयारी, इलेक्ट्रो होम्योपैथी और अन्य घरेलू नुस्खे से ऐसे बढ़ाई जा सकती है बच्चों की इम्यूनिटी (👈👈👈इसे भी पढ़े)



3- पानी घूट घूट करके पीने से ज्यादा लार पानी के साथ हमारे पेट में जाती है जो पेट में बन रहे हाईड्रोक्लोरिक एसिड 【HCL एसिड】 को कम करती है।



4- मुख पर कोई दाग धब्बा हो, बस लार मालिश कीजिए।



5- जले हुए पर मालिश कर सकते हैं।



6- चोट पर लगाने से चोट जल्दी ठीक हो जाती है। आपने कुत्ते को देखा होगा। चाट चाट कर ही ठीक कर लेता है। उसको किसने बताया।



7- चिड़िया पानी को घूट घूट पीती है उसको किसी ने नही बताया पानी घूट घूट पीना।सभी जानवर पानी घूट घूट ही पीते हैं।



लेकिन मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जो बार-बार समझाने पर भी लार से नफरत करता है। अत: मूर्ख न बनें इस कीमती लार का उपयोग करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *