ब्रोंकाइटिस क्या है? कारण, लक्षण व इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिसिन से उपचार

ब्रोंकाइटिस

ब्रोंकाइटिस को ब्रोन्कियल ट्यूबो की सूजन भी कहा जाता है वो वायु मार्गो को ट्रेकिया (स्वांस नली) से छोटे वायुमार्गो तक बढ़ जाते हैं। यह आमतौर पर तंबाकू के धुएं धूल और वायु प्रदूषण जैसी फेफड़ो को परेशान करने वाली चीजों में सांस लेने या संक्रमण के कारण होता है।
एक्युट ब्रोंकाइटिस बहुत आम है इसके लक्षण आमतौर पर ऊपरी श्वषन संक्रमण के 3 से 4 दिन बाद शुरू होते हैं और 2 या 3 हफ़्तों बाद गायब हो जाते है।

कारण :-

एक्युट ब्रोंकाइटिस आमतौर पर संक्रमण , सर्दी और फ्लू का कारण बनता है । क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस का सबसे आम कारण सिगरेट पीना है । पर्यावरण या काम करने की जगह पर वायु प्रदूषण और धूल या विषैली गैस भी इस स्थिति में योगदान दे सकती है।

ब्रोंकाइटिस के खतरे के लिए क्या कारक हैं :-

1 सर्दी या एक्युट ब्रोंकाइटिस। वाले किसी व्यक्ति से संपर्क ना रखे।

2 उम्र के अनुसार टीकाकरण करवाने में विफलता ।

3 तंबाकू का धुआं , धूल और वायु प्रदूषण की वजह से ।

लक्षण :-

1 खांसी (सबसे आम लक्षण)।

2 बलगम बनना (साफ, पिला , हरा या यहाँ तक कि रक्त जैसा)।

3 बुखार ।

4 मतली , उल्टी और दस्त ।

5 सीने में दर्द।

6 गले मे खरास।

7 चलने वाली या भरी नाक ।

8 सर दर्द ।

9 मांसपेशी में दर्द ।

10 अत्यधिक थकान।

जीवन शैली के टिप्स :-

1 धूम्रपान न करे और फेफड़ों को परेशान करने वाली किसी भी चीज की सांस लेने से बचे ।

2 घर की हवा को नम रखे ।

3 आम से अधिक तरल पदार्थ पिए।

4 अधिक ठंडी और गर्म हवा से बचे ।

5 जितना हो सके उतना आराम करें।

ब्रोंकाइटिस से सम्बंधित सामान्य परेशानियां :-

ब्रोंक्स में सूजन की वजह से निमोनिया सबसे आम परेशानी है। यह तब होता है जब संक्रमण फेफड़ो में फैलता है जिससे फेफड़े के अंदर छोटी हवा की थैली तरल पदार्थ से भर जाती है। ब्रोंकाइटिस के 20 मामलों में से 1 मामलो में निमोनिया का होता है।

उपचार :- हर्बल मेडिसिन की सहायता से ब्रोंकाइटिस को ठीक किया जा सकता है।

जटिल एवं असाध्य रोगों का वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार

अनमोल हेल्थ केयर

डॉ हलधर पटेल एवं समूह

9098472777

अपने संपर्क में जरूर साझा करें धन्यवाद।