कुर्मासन से ठीक हो सकती है डायबिटीज,पेट विकार, जैसी समस्या, जाने करने की विधि एवं सावधानियां
कुर्मासन
कूर्मासन संस्कृत शब्द ‘कूर्म’ से निकला है जिसका अर्थ होता है कछुआ।इसलिए इस आसन को कछुआ योग भी कहते है

इस आसन के अभ्या्स से मनुष्य स्वयं को मानसिक एवं इंद्रिय आसक्तियों से उसी तरह दूर कर लेता है, जिस प्रकार कछुआ स्वयं को अपने कवच में बंद कर लेता है
कुर्मासन योग की विधि Kurmasana Steps
सबसे पहले आप बैठ जाएं।
अब आप अपने पैर को दोनों ओर अपने हिसाब से फैलाएं।
सांस छोड़ते हुए आगे झुकें
हाथों को पैरों के नीचे ले जाते हुए हाथ को पैरों के 90 डिग्री पर रखें या हाथों से पैरों को पकड़ लें
आगे झुकें, कमर से रीढ़ की हड्डी को खीचने की कोशिश करें और जमीन पर माथा लगाने का प्रयास करें
इस अवस्था में धीरे धीरे सांस लें और फिर धीरे धीरे सांस छोड़े
फिर सांस लेते हुए आरंभिक अवस्था में आएं।
यह एक चक्र हुआ
इस तरह से आप 3 से 5 चक्र करे
टाँगें चौड़ी करके खड़े रहें। हाथों को जांघों पर रखें। > पूरक करते हुए घुटनों को थोड़ा-सा मोड़ें। > पूरा रेचक करते हुए कूल्हों से धड़ को आगे झुकायें
हथेलियाँ नीचे की ओर करते हुए टाँगों के भीतरी भाग से घुटनों के नीचे हथेलियों को खिसकाएँ। > धीरे-धीरे धड़ को इतना आगे झुकाएं जब तक कि ठोड्डी और छाती फर्श को न छू लें
बाजुओं को यथासंभव पीछे की ओर खींचें। टाँगें यथासंभव कम मुड़ी हों। > सामान्य श्वास में यही स्थिति बनाये रखें। > पूरक करते हुए प्रारंभिक स्थिति में लौट आयें।

कुर्मासन के लाभ Kurmasana benefits
वैसे कुर्मासन के बहुत सारे स्वस्थ लाभ है, यहां पर इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदे के बारे में बताया जा रहा है।
कुर्मासन दीर्घायु के लिए
शास्त्रों में कहा गया है कि जिस तरह से कछुआ की जीवन बहुत दिन तक का होता है उसी तरह से इस आसन के अभ्यास से आदमी दीर्घायु जीवन प्राप्त कर सकता है।
कुर्मासन घुटने के लिए
यह घुटनों के दर्द के लिए एक उपयुक्त योगाभ्यास है। घुटने के साथ साथ यह कूल्हों, पीठ एवं टाँगों की मांसपेशियों को फैलाता है और इसको स्वस्थ रखता है।
कुर्मासन एकाग्रता के लिए
यह आसन आपको शांत करते हुए आपके मस्तिष्क को एकाग्रता की ओर लेकर जाता है।
कुर्मासन कुंडलिनी जागरण में
कुंडलिनी शक्ति के जागरण के लिए इस योग का अहम योगदान है।
पेट के लिए उत्तम योग
पेट से सम्बंधित खास तौर पर पेट के निचले भाग की समस्याओं के हल के लिए कुर्मासन अत्धियक लाभदायक योगाभ्यास है
शरीर तरोताजा के लिए योग
यह पूरे शरीर के विभिन्य अंगों तो उत्तेजित करते हुए आपको तरोताजा रखता है। धीरे धीरे यह पीठ की दर्द को कम करते हुए शरीर को लचीलापन बना देता है। इस तरह से यह आसन नृत्य कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण योगाभ्यास है
हिप्स की गतिशीलता में
यह हिप्स की जकरण को कम करते हुए इसकी गतिशीलता को बढ़ाता है।
कुर्मासन कब्ज कम करने के लिए
यह पेट की कब्ज को कम करने में सहायता करता है

डायबिटीज के लिये कुर्मासन योग
कुर्मासन पैंक्रियास को उत्तेजित करता है और सही मात्रा में इंसुलिन के स्राव में मदद करता है। इस तरह से डायबिटीज के कण्ट्रोल में लाभकारी है।
कुर्मासन हर्निया के लिए
इस आसन का नियमित अभ्यास से हर्निया हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो जाता है
पेट की चर्बी कम करने के लिए
यह पेट की चर्बी को कम करने में भी बहुत लाभदायक है
कुर्मासन नाभि के लिए
यह आसन नाभि को केंद्र में रखने के लिए अहम भूमिका निभाता है।
यह आसन आन्तरिक अवयवों को सक्रिय करता है और पेट के निचले भाग की समस्याओं के हल के लिए विशेष रूप से लाभदायक है। यह पूरे शरीर को तरोताजा कर देता है।
यह सूर्य जालिका को संवर्धित करता है और अवसाद को दूर भगाने में सहायक है।
यह आसन कूल्हों की गतिशीलता को बढ़ाता है और पीठ व टाँगों की मांसपेशियों को फैलाता है

कुर्मासन करते समय सावधानी Kurmasana precautions
कुर्मासन एक एडवांस्ड एवं पावरफुल योगाभ्यास है। यह उनको ही करनी चाहिए जिनको आगे झुकने वाले आसन आसानी से कर लेता हो
यह उनको नहीं करनी चाहिए जिन्हें कमर दर्द की शिकायत हो।
जिनको रीढ़ की हड्डी में दर्द हो उन्हें इस आसन को नहीं करनी चाहिए
कंधे, कोहनी या कूल्हों की समस्यायें हों तो इस आसन का अभ्यास न करें