R O Water से आपको क्या है नुकसान, जानिए विस्तृत जानकारी
आपका R.O. (रिवर्स ओसमोसिस) फिल्टर पानी, कितना उत्तम और कितना स्वास्थ्यवर्धक, अंदाज़ा लगाएं.!
● अपने घरों में R.O. फिल्टर लगवाकर हम सब शेखियाँ बघारते हैं चाहे हम मौत को ही क्यों न गले लगा रहें हों।
● हम हेमा मालिनी और सचिन तेंदुलकर की ऐड देखते हैं और अपनी ऐसी तैसी करवा लेते हैं और जो पैसे वाले या धनी लोग हैं वो तो विशेषकर।
जानिये सच.!
क्या है बायो एनर्जी? कहां-कहां एकत्र होती है। जीव की बायो एनर्जी (Bio energy)कैसी होती है? : (👈👈इसे भी पढ़ें)
आपके स्टेटस सिम्बल R.O. फिल्टर के पानी का लगातार सेवन बनेगा, बेमौत मौत का कारण
● चिलचिलाती गर्मी में कुछ मिले ना मिले पर शरीर को पानी जरूर मिलना चाहिए और अगर पानी R.O. फिल्टर का हो तो क्या बात है..!
● परंतु क्या वास्तव में हम आर.ओ. को शुद्ध पानी मान सकते हैं,
● जवाब है बिल्कुल नहीं…!!
● और यह जवाब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से दिया गया है।
● विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि इसके लगातार सेवन से हृदय संबंधी विकार, थकान, कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन, सर दर्द आदि दुष्प्रभाव पाए गए हैं।
योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं, कैसे होती है विस्तृत जानकारी (👈👈जरूर पढ़ें)
● यह कई शोधों के बाद पता चला है कि इसकी वजह से कैल्शियम, मैग्नीशियम पानी से पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं जो कि शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
● वैज्ञानिकों के अनुसार मानव शरीर 500 टी.डी.एस. तक सहन करने की छमता रखता है, परंतु R.O. में 18 से 25 टी.डी.एस. तक पानी की शुद्धता होती है जो कि नुकसानदायक है।
● इसके विकल्प में क्लोरीन को रखा जा सकता है जिसमें लागत भी कम होती है एवं आवश्यक तत्व भी सुरक्षित रहते हैं जिससे मानव शारीरिक विकास अवरूद्ध नहीं होता।

● जहां एक तरफ एशिया और यूरोप के कई देश R.O. पर प्रतिबंध लगा चुके हैं वहीं भारत में R.O. की मांग लगातार बढ़ती जा रही है और कई विदेशी कंपनियों ने यहां पर अपना बड़ा बाजार बना लिया है।
अब फैसला आपका क्योंकि जीवन तो आपका ही है
पानी को ऊर्जामय बनाकर स्वस्थ जीवन का निर्माण Water Therapy। (👈👈इसे भी जरूर पढ़ें)
विकल्प:- अल्कलाइन प्यूरीफायर को भी समझें, न समझ मे आये तो हमसे पूंछें
🤳 9098472777