ऐसे होते हैं रेडिएशन के दुष्प्रभाव एवं रोकने के उपाय

रेडिएशन हटाओ  –  गंभीर बीमारियों से खुद को  बचाओ 

रेडिएशन के गंभीर Side effect 
याददाश्त कमजोर होना। 
पाचनतंत्र कमजोर। 
इम्यूनटी कमजोर । 
खुन मे गडबडी । 
अधिक तनाव/ गुस्सा । 
समय से पहले बुढापा ।
शरीर मे अनावश्यक दर्द.। 


इस तरह से अनेक समस्याए हमारे शरीर मे रेडिएशन के कारण उतपन्न हो जाती हैं।पर हम समझ नही पाते,कि इस रोग का कारण क्या है। 
यह हमे घर बैठे ही मोबाइल, टी वी, कम्प्यूटर, बिजली आदि द्वारा मिलता है। 


समाधान अत्यंत सरल – – 


कही भी बैठे हैं तो दोनो पैरो के निचे देसी गाय के गोबर से बने उपलो / कंडो को अवश्य रखे। फोटो साथ मे संलग्न । हर उम्र के लिए उपयोगी। 
अगर आप मोबाईल मे चिप लगा कर संतुष्ट हे तो आपका निर्णय पुरी तरह गलत हो सकता है। 
अगर आप औषधि के नजरिए से देखे तो देसी गाय के गोबर व गोमूत्र मे अत्यधिक शक्तियां है। इसका हर एक अंश महत्वपूर्ण व उपयोगी है। 
इसके गुणों को बताने हेतु आपको प्रेक्टिकल डेमोसट्रेशन देखना होगा। वो इसलिए कि गोबर गोमुत्र से आपने आज 20% तक शरीर को शुद्ध किया। पर खाना व पानी के माध्यम से 30% टॉक्सिन्स शरीर मे फिर से चले गए। तो गोमुत्र व गोबर कहां तक आपका साथ देंगे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *