अपने घुटने कभी मत बदलिये, पहले 30 दिन ये कर के जरूर देख ले, पछतावा नही होगा

50 साल के बाद धीरे-धीरे शरीर के जोडों मे से लुब्रीकेन्ट्स एवं केल्शियम बनना कम हो जाता है।

जिसके कारण जोडों का दर्द ,गैप, केल्शियम की कमी, वगैरा प्रोब्लेम्स सामने आते है,

गठिया रोग ठीक करने के 222 घरेलू नुस्खे आयुर्वेदिक तरीका से (👈जरूर पढ़ें)

जिसके चलते आधुनिक चिकित्सा आपको जोइन्ट्स रिप्लेस करने की सलाह देते है,

तो कई आर्थिक रुप से सधन लोग यह मानते है की हमारे पास तो बहुत पैसे है, तो घुटनां चेंज करवा लेते है।

किंतु क्या आपको पता है जो चीज कुदरत ने हमे दी है,

कोरोना लगातार बढ़ रहा है, (इम्युनिटी बढ़ाये )इम्यूनिटी सिस्टम (रोग प्रतिरोधक क्षमता ) क्या है ?इसे बढ़ाने के क्या हैं उपाय पूरी जानकारी (👈जरूर पढ़ें)

वो आधुनिक विज्ञान या तो कोई भी साइंस नही बनां सकती।

आप कृत्रिम जॉइन्ट फिट करवा कर थोडे समय २-४ साल तक ठीक हो सकते है। लेकिन बाद मे आपको बहुत ही तकलीफ हो सकती है

जॉइन्ट रिप्लेसमेंट का सटीक इलाज आज मे आपको बता रहा हूँ ।

वो आप नोट कर लीजिये और हां ऐसे हजारो जरुरतमंद लोगो तक पहुचाये जो रिप्लेसमेंट के लाखो रुपये खर्च करने मे असमर्थ है।

बबूल नामके वृक्ष को आपने जरुर देखा होगा।

योग मुद्रा से कैसे करे शरीर के पांच तत्त्वों का संतुलन, स्वास्थ्य रक्षा एवं रोग निवारण (👈जरूर पढ़ें)

यह भारतमे हर जगह बिना लगाये ही अपने आप खडा़ हो जाता है,

अगर यह बबूल नामका वृक्ष अमेरिका या तो विदेशाें मे इतनी मात्रा मे होता तो आज वही लोग इनकी दवाई बनाकर हमसे हजारों रुपये लूटते

लेकिन भारत के लोगों को जो चीज मुफ्त मे मिलती है उनकी कोइ कदर नही है।

मल्टीग्रेन आटे में छिपा है सेहत का खजाना घर पर कैसे करें तैयार, (👈जरूर पढ़ें)

प्रयोग इस प्रकार करना है

बबूल के पेड पर जो फली ( फल) आती है उसको तोड़कर लाये,

मेरी समस्या (👈हमे बताये हम है आपके लिए)

अथवा तो आपको शहर मे नही मिल रहे तो किसी गांव जाये वहा जितने चाहिये उतने मिल जायेगें, उसको सुखाकर पाउडर बनाले।

और सुबह १ चम्मच की मात्रा में गुनगुने पानी से खाने के बाद, केवल 2-3 महिने सेवन करने से आपके घुटने का दर्द बिल्कुल ठीक हो जायेगा।

आपको घुटने बदलने की जरुरत नही पडेगी।


इस मेसेज को हर एक भारतीय एवं हर एक घुटने के दर्द से पीड़ित व्यक्ती तक पहुचाये ताकि किसी गरीब के लाखों रुपये बच जाये।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस संदेश को पढ़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति इसे १० लोगों/ग्रुप तक भेज दे तो वह कम से कम एक व्यक्ति का जीवन रोगमुक्त कर सके🙏🏻

Call – 9098472777

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *