कितनी खतरनाक है स्वास्थ्य के लिए बेड टी ?
जानिए बायो वैज्ञानिक रहस्य ।

आजकल एक फ़ैशन हो गया है कि बिस्तर में पड़े-पड़े चाय पीने का । जोकि स्वास्थ्य के लिए महा खतरनाक है । यह परंपरा अंग्रेजों ने शुरू की थी क्योंकि वहाँ सर्दी बहुत ज्यादा पड़ती है इसलिए उठने से पहले उनको अपने शरीर को गरम करने के लिए बेड टी चाहिए । यही कारण है कि अंगेज़ लोग 10 दिन तक स्नान नहीं करते हैं । तथा उनके मुहं से तथा शरीर से बहुत बुरी बदबू आती है । अब यही परंपरा हमारे देश में भी प्रचलित हो गयी है । अब तो यह स्टेटस सिम्बल ही हो गया है कि उठते ही बिना महुं धोये सीधे चाय पीते हैं और बिस्कुट खाते हैं । ऐसा करके अपने आप को महान बताने की कोशिश करते हैं । और रिश्तेदारों को भी यह पता होता है कि साहब को बेड टी चाहिए । अब आपको बेड टी के महादुष्परिणाम बताता हूँ ।


जब आप रात को खाना खाते हैं तो वही खाना सुबह तक मल में बदल जाता है । जोकि आपकी आंतों में रहता है तथा सड जाता है । जब आप उस सड़े हुए मल में सुबह उठते ही 4 बिस्कुट और चाय पीकर डाल देते हैं । तो वह बेड टी और बिस्कुट सीधे आपके मल में मिल जाते हैं । और आपका पेट खचरे का डिब्बा बन जाता है । जिसके कारण आपके शरीर में खतरनाक बेक्टीरिया पैदा हो जाते हैं । और भयंकर गॅस पैदा होती है जिसके कारण आप फिर शौच के लिए भागते हैं । अगर यही रूटीन 20 साल चले तो आपका पेट भयंकर बीमारियों का शिकार हो जाता है । बेड टी का सेवन करने वाले लोगों के चेहरे का गलो खत्म हो जाता है तथा चेहरा बुझा-बुझा सा हो जाता है ।


तथा आपके पेट की हालत इस घिनोने बेड टी के खेल के कारण कमजोर हो जाती है और शरीर का मेटाबोलिज्म बहुत कमजोर हो जाता है । जिसके कारण अल्सर, गॅस, बधहजमी, पित्त विकार, खट्टी डकार आना , एसीडिटी, आंतों का सिकुड़ना, ब्लड प्रेशर , शुगर, बार-बार शौच जाना और लीवर का खराब होना जैसी खतरनाक बीमारियाँ बन जाती हैं । जब तक आपको इस घिनोने खेल की समझ आती है तब तक आपका शरीर खत्म हो चुका होता है । तथा आपके शरीर में इतनी भी ताकत नहीं रहती है कि शरीर को दबाई के सहारे बचाया जा सके ।

इसलिए सबसे पहले जगने के बाद थोड़ा इच्छा अनुसार पानी पीना चाहिए । पानी पीने से आंतों की सफाई हो जाती है । ऐसा हमारी ऋषि मुनि किया करते थे । उसके बाद शौच जाना चाहिए और फ्रेश होना चाहिए । उसके बाद जब आपका पेट साफ हो जाये तो चाय दूध पीना चाहिए । ऐसा करने से आपके पास वो बीमारी कभी नहीं आएंगी जो आप खुद पैदा करते हैं ।

अनमोल हेल्थ केयर

डॉ हलधर पटेल एवं समूह

☎️ 9098472777

रायपुर ब्रांच :- गुरुवार से मंगलवार तक सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे

सारंगढ ब्रांच :- प्रत्येक बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक

रायगढ़ ब्रांच :- माह के प्रत्येक 21 और 22 तारीख को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक